दुराना- राजेश कुमार
73वां गणतंत्र दिवस समारोह ज्वाली उपमंडल की डोल पंचायत में सादगी से मनाया गया। इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान साधुराम राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं उपप्रधान साधुराम राणा ने अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निःस्वार्थ त्याग और बलिदान को भी याद किया।
उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का जहां आभार जताया, वहीं देश की रक्षा की खातिर सरहदों पर अपने प्राण न्यौछाबर करने वाले वीर जवानों तथा उनके परिवारों को भी नमन किया। साथ ही मौजूद लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी एहितयात बरतने की अपील की।
इस मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य संतोष कुमार,मीना कुमारी, सुरेंद्र कुमार,मोहिंदर सिंह ,सुरज कुमार , इंद्रा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।