शिमला- जसपाल ठाकुर
प्रदेश सरकार उपचुनाव से पहले चार साल में किए विकास कार्यो पर श्वेतपत्र जारी करे। मंडी लोकसभा सीट से सांसद रहे स्व. रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या के कारणों की जांच कहां तक पहुंची है, यह भी जनता जानना चाहती है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने वीरवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में कही।
राठौर ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर दो अक्टूबर को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार के विकास कार्यो की सहानुभूति चुनाव में पार्टी को जरूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के समय में लिए गए कर्जे से प्रदेश का विकास हुआ था। लेकिन चार साल में लिए गए कर्जे का इस्तेमाल कहा हुआ है, इसका जबाव सरकार दे।