उपचुनाव से पहले सरकार चार साल के विकास कार्यो पर जारी करे श्वेतपत्र : राठौर

--Advertisement--

शिमला- जसपाल ठाकुर

प्रदेश सरकार उपचुनाव से पहले चार साल में किए विकास कार्यो पर श्वेतपत्र जारी करे। मंडी लोकसभा सीट से सांसद रहे स्व. रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या के कारणों की जांच कहां तक पहुंची है, यह भी जनता जानना चाहती है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने वीरवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में कही।

राठौर ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर दो अक्टूबर को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार के विकास कार्यो की सहानुभूति चुनाव में पार्टी को जरूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के समय में लिए गए कर्जे से प्रदेश का विकास हुआ था। लेकिन चार साल में लिए गए कर्जे का इस्तेमाल कहा हुआ है, इसका जबाव सरकार दे।

उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को बैठक में सहप्रभारी संजय दत्त के समक्ष समिति की ओर से प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह भी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं तथा पूर्व मंत्री सुखराम के पोते आश्रय शर्मा भी टिकट की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस हाईकमान ही प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगा। राठौर ने कहा कि यह चुनाव सत्ता का सेमीफाइनल है और इसे कांग्रेस जीतकर फाइनल में 2022 जीत सुनिश्चित करेगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजिद्र जार, अभिषेक राणा, जगजीत सिंह ठाकुर, बलविद्र सिंह बबलू, दीपक शर्मा, सुरेश पटियाल सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...