उद्योग में झुलसे युवक ने पीजीआइ चंडीगढ़ में तोड़ा दम, पांच फरवरी से था उपचाराधीन

--Advertisement--

Image

ऊना- अमित शर्मा

औद्योगिक क्षेत्र गगरेट के जीतपुर बेहड़ी में पांच फरवरी को उद्योग में काम करते समय आग की चपेट में आने वाले दियोली के युवक ने दम तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह पुत्र जमना दास वार्ड नंबर चार निवासी दियोली तहसील घनारी का निवासी जीतपुर बेहड़ी के उद्योग में एडवांस वॉल्व में कार्य करता था। इस उद्योग में एसी पाइप्स और पानी की सप्लाई में लगने वाले बड़े वाल्व तैयार होते हैं जो कि सेंटरलाइज्ड एयर कंडीशनिंग में प्रयोग होते हैं।

इन्हें तैयार करते समय जब कुछ वाल्व रिजेक्ट हो जाते हैं तब उनमें लगी प्लास्टिक को जलाकर पुनः लोहे के सामान को प्रयोग में लाने के लिए प्लास्टिक को थिंनर (एक तरह का अति ज्वनलशील पदार्थ) से जलाया जाता है।

हरदीप अपने उद्योग में उसी लोहे की बाडी को जला रहा था कि अचानक से थिंनर की पूरी केनी में आग लग गई और केनी फट गई जिसमें हरदीप का शरीर 70 प्रतिशत तक जल गया। उसे अम्ब के सिविल अस्‍पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने हरदीप की हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ रेफर कर दिया।

पांच फरवरी से लेकर अब तक पीजीआई में इसका इलाज चल रहा था। आग की तपिश हरदीप के आंतरिक भागों में भी आया था, जिस कारण सोमवार सुबह हरदीप का हृदय काम करना बंद कर गया और उसकी मौत हो गई।

एसपी ऊना अर्जित सेन ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज है। युवक का इलाज पीजीआइ में चल रहा था, लेकिन युवक की मौत हो गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related