शिविर में स्वयं रक्तदान कर इस आयोजन से जुड़ने का किया आह्वान
सोलन – रजनीश ठाकुर
उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेकर हम सभी को राष्ट्र की रक्षा तथा बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने का प्रण लेना चाहिए। हर्षवर्द्धन चौहान आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर नालागढ़ में आयोजित मैगा रक्तदान शिविर के शुभारम्भ अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।
हर्षवर्द्धन चौहान ने कारगिल युद्ध में देश के काम आए वीर जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि इन जवानों के इस अदभ्य साहस एवं पराक्रम से हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। एक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त जरूरतमंद रोगियों के जीवन की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने सभी उपस्थितजनों से आग्रह दिया कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर लगाना एक पुण्य का कार्य है।
रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़, वेस्ट्रन कमांड चंडी मंदिर, कमांड अस्पताल द्वारा सहयोग किया गया। शिविर में लगभग 200 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। हर्षवर्द्धन चौहान ने भी शिविर में रक्तदान कर सभी को इस महादान में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।
ये रहे उपस्थित
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बाबा, बीबीएनडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।