उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति: कुछ और स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

--Advertisement--

नई दिल्ली, शिवम् 

सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे वाराणसी-देहरादून, प्रयागराज-योगनगरी-ऋषिकेश, जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश, त्रिवेन्द्रम-हज़रत निजामुद्दीन तथा चैन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी:-

01. 04265/04266 वाराणसी-देहरादून-वाराणसी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी, 04265 वाराणसी-देहरादून दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.01.2021 से वाराणसी से सुबह 08.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 06.30 बजे देहरादून पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04266 देहरादून-वाराणसी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.01.2021 से देहरादून से सांय 06.15 प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 03.40 बजे वाराणसी पहुँचेगी ।

मार्ग में यह रेलगाड़ी सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, मोंध(04265 का एक तरफा ठहराव), सुरियावान, सराय कंसराय (04266 का एक तरफा ठहराव), जंघई, बादशाहपुर, गोरा (04265 का एक तरफा ठहराव), दांडुपुर, प्रतापगढ, चिलबिला, अंतू, मिसरौली (04265 का एक तरफा ठहराव), अमेठी, गौरीगंज, जैस, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावा, लखनऊ, लखनऊ वैस्ट (04266 का एक तरफा ठहराव), आलमनगर, काकोरी, मलिहाबाद, दिलावरनगर, (04266 का एक तरफा ठहराव), रहिमाबाद (04266 का एक तरफा ठहराव), संडिला, बालामऊ, हरदोही, अंजीशाहबाद, (04265 का एक तरफा ठहराव), शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, कांठ, सियोहारा,धामपुर, नगीना, नज़ीबाबाद, चंडोक,लक्सर, ज्‍वालापुर, हरिद्वार, रायवाला, डोइवाला तथा हर्रावाला (04266 का एक तरफा ठहराव) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

02. 04229/04230 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी
04229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.01.2021 से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और रविवार को प्रयागराज संगम से रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.35 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04230 योगनगरी ऋषिकेश- प्रयागराज संगम सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.01.2021 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सांय 03.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 07.25 बजे प्रयागराज संगम पहुँचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी प्रयाग, प्रतापगढ, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोही, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नज़ीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, मोतीचूर तथा रायवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

03. 04606/04605 जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04606 जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.01.2021 से प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04605 योगनगरी ऋषिकेश- जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.01.2021 से प्रत्येक सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सांय 03.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के 03.20 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला सिटी, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला तथा वीरभद्र स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

04. 06083/06084 त्रिवेन्द्रम-हज़रत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 06083 त्रिवेन्द्रम-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.01.2021 से प्रत्येक शनिवार त्रिवेन्द्रम से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.40 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी । वापसी दिशा में 06084 हज़रत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.01.2021 से प्रत्येक सोमवार को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 04.55 त्रिवेन्द्रम पहुँचेगी ।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कोल्लम, कायनाकुलम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर, कोझीकोड, कन्नूर, मंगलौर, उडूपी, कारवार, मडगाँव, करमाली, रत्नागिरी, वसई रोड, दहानूरोड, वापी, सूरत, भरूच, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर तथा मथुरा जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

05. 06093/06094 चैन्नई सेन्ट्रल -लखनऊ-चैन्नई सेन्ट्रल सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 06093 एमजीआर चैन्नई-लखनऊ सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.01.2021 से 30.01.2021 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को एमजीआर चैन्नई सेन्ट्रल से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 08.20 बजे लखनऊ पहुँचेगी । वापसी दिशा में 06094 लखनऊ-एमजीआर चैन्नई सेन्ट्रल सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 14.01.2021 से 01.02.2021 तक प्रत्येक वीरवार और सोमवार को लखनऊ से सांय 04.20 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 06.50 बजे एमजीआर चैन्नई सेन्ट्रल पहुँचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सुलुरपेटा, नियाडूपेटा, गुडूर, नैल्लौर, कवाली, सिंगारयाकोंडा, ओंगल, चिराला, बपातला, नीदूब्रोलु, तेनाली, न्यूगुंटूर, विजयवाडा, ईरूपलम, खम्म, द्रोणाकल, महबूबाबाद, कसमूदरम, वारंगल, जमीकुंटा, पेडापल्ली, रामागुंडम, मनछेरल, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, मुलताई, आमला, बेतूल, घोडाडोंगरी, ईटारसी,भोपाल, बीना, ललितपुर, झाँसी, उरई तथा कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...