उत्तरकाशी में हेलिकाप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

उत्तरकाशी के गंगनानी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के सहस्रधारा से उड़ा हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। हादसे के वक्त,हेलिकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। इनमें 6 की मौत हो गई है तो वहीं एक घायल बचा है। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया गया कि खरसाली से हर्षिल जाते वक्त एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है।

कहां जा रहा था विमान

आज सुबह एयरोट्रांस कंपनी हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से चारधाम यात्रियों को लेकर यमुनोत्री के लिए उड़ान भरी थी। यमुनोत्री के खरसाली हेलीपैड के बाद यह हेलीकॉप्टर गंगोत्री के लिए निकला,जहां उसे हर्षिल हेलीपैड पर पहुंचना था। हर्षिल जाते वक्त उत्तरकाशी के गंगनानी में अचानक यह क्रैश हो गया। उस वक्त 5 से 6 लोग सवार थे।

गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल है। प्रशासन और राहत टीमें हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ले जाए जाने की सूचना है।

SDRF और उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग 08:50 बजे SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना की गई।

वहीं पोस्ट उजेली से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में दूसरी टीम रवाना हुई। SDRF टीम भटवाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। टीम द्वारा घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरने का रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है। यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 07 व्यक्ति सवार थे।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

हेलीकॉप्टर क्रैश वाली घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...