ज्वाली – शिवू ठाकुर
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता राजिंदर सिंह की अध्यक्षता में एनएसएस प्रभारी मोनिका धीमान व दिलबाग सिंह द्वारा शुरू किया गया।
इस सात दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोटला चौकी के प्रभारी राजकुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को रोड सेफ्टी, घरेलू हिंसा पर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, नीतू शर्मा, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र कंवर, सुनील धीमान, कृष्ण कुमार व स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।