रिवालसर – अजय सूर्या
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में शिक्षा खण्ड रिवालसर की क्लस्टर स्तर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशालाओं की उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समितियों को खण्ड परियोजना अधिकारी शिक्षा खण्ड रिवालसर श्री दया राम ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में नायब तहसीलदार उप तहसील रिवालसर संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिक्षा खण्ड की 57 प्राथमिक और 19 माध्यमिक पाठशालाओं में से विभिन्न क्लस्टर स्तरों पर 18 उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समितियों का पुरस्कार हेतु चयन किया गया।
प्राथमिक पाठशालाओं में रिवालसर क्लस्टर में रा0 के0 प्रा0 पा0 रिवालसर को प्रथम पुरुस्कार, रा0 प्रा0पा0 गरलौनी को द्वितीय पुरुस्कार, रा0 प्रा0 पा0 रियूर को तृतीय पुरुस्कार, कलखर क्लस्टर में रा0 प्रा0 पा0 छंगेहड़ को प्रथम पुरुस्कार,
रा0 प्रा0 पा0 सरधार को द्वितीय पुरुस्कार, रा0 के0 प्रा0 पा0 सिध्यानी को तृतीय पुरुस्कार, सेरला खाबू क्लस्टर में रा0 के0 प्रा0 पा0 सेरला खाबू को प्रथम पुरुस्कार, रा0 प्रा0 पा0 दरब्यास को द्वितीय पुरुस्कार, रा0 प्रा0 पा0 थींना को तृतीय पुरुस्कार, गुरकोठा क्लस्टर में रा0 प्रा0 पा0 लेदा को प्रथम पुरुस्कार, रा0 प्रा0 पा0 पनौलू को द्वितीय पुरुस्कार, रा0 प्रा0 पा0 बरस्वान को तृतीय पुरुस्कार मिला।
माध्यमिक पाठशालाओं में रिवालसर क्लस्टर में रा0 मा0 पा0 धारगलु को प्रथम पुरुस्कार, सेरला खाबू क्लस्टर में रा0 मा0 पा0 रोपड़ी को प्रथम पुरुस्कार, कलखर क्लस्टर में रा0 मा0 पा0 कलखर को प्रथम पुरुस्कार, रा0 मा0पा0 गोभरता 1 को द्वितीय पुरुस्कार सिध्यानी क्लस्टर में रा0 मा0 पा0 डहनु को प्रथम पुरुस्कार, रा0 मा0पा0 छंगेहड़ को द्वितीय पुरुस्कार मिला।
पुरुस्कार वितरण समारोह खण्ड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य श्री दया राम ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। समारोह के आयोजक बी0आर0सी0 अपर प्राइमरी ओम प्रकाश और बी आर सी प्राइमरी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि समग्र शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार विद्यालयों में अभिभावकों एवं समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पाठशालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाठशाला प्रबन्धन समितियों को क्लस्टर एवं खण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाता है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री सुखिया राम चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।