उड़ान योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को हवाई अड्डों के विकास के लिए 213.52 करोड़

--Advertisement--

उड़ान योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को हवाई अड्डों के विकास के लिए 213.52 करोड़।

दिल्ली – नवीन चौहान 

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मन्त्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को संसद में एक प्र्शन के उत्तर में बताया की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुदृड़ करने के लिए शुरू की गई उड़ान योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को हवाई अड्डों के विकास के लिए अब तक 213.52 करोड़ रूपये जारी किये गए हैं। जिसमे से 31 अक्टूबर 2024 तक 160.46 करोड़ रूपये की धनराशि का उपयोग किया गया है।

उन्होंने बताया की उड़ान योजना के अंतर्गत 29 राज्यों को अब तक 5278.56 करोड़ रूपये जारी किये गए हैं, जिसमे से 31 अक्टूबर 2024 तक 4135.44 करोड़ रूपये की धनराशि का उपयोग किया गया है।

उन्होंने बताया की उड़ान योजना के अन्तर्गत पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड और केंद्र शाषित लद्दाख राज्यों को अब तक क्रमश 143.25 करोड़, 60.65 करोड़ , 137.42 करोड़ और 10.20 करोड़ रूपये जारी किये गए जिसमे से 31 अक्टूबर 2024 तक पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड और केंद्र शाषित लद्दाख राज्यों ने क्रमश 143.22 करोड़ , 35.65 करोड़, 76.68 करोड़ और 0.30 करोड़ रूपये की धनराशि का उपयोग किया गया है।

उन्होंने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को बताया की उड़ान योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक 1128.32 करोड़ रूपये की धनराशि उत्तर प्रदेश को आबंटित की गई है जिसमे से राज्य में 31 अक्टूबर 2024 तक 1096.29 करोड़ रूपये की धनराशि का उपयोग किया गया है।

उन्होंने बताया की उड़ान योजना के अन्तर्गत 25 अक्टूबर 2024 तक 609 रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम बायु मार्गों में माध्यम से 86 एयरपोर्ट्स को ऑपरेशनल किया गया है जिसमे 13 हेलिपोर्टस और दो वाटर एरोड्रोम्स भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया की अब तक 2 . 86 लाख आर सी एस फ्लाइट्स के माध्यम से 146 लाख घरेलू मुसाफिरों ने यात्रा की है।

उन्होंने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को बताया की उड़ान योजना के अन्तर्गत एयरपोर्ट्स , हेलिपोर्टस और वाटर एरोड्रोमेस को अपग्रेड करने के लिए 4500 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गई तथा योजना के दूसरे चरण में 50 नए हवाई अड्डों के पुनरुथान के लिए 1000 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गई जिसमे से 31 अक्टूबर 2024 तक 4135 . 45 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को...

हिमाचल में 397 कैदियों की कम होगी सजा, आज गणतंत्र दिवस पर अच्छे आचरण वाले बंधियों को सरकार देगी राहत

हिमखबर डेस्क  गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार...

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर पर जनेऊ का आयोजन

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर...

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में शुरू हुई Advanced 12-Channel ECG जाँच

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में...