उड़ता गिद्ध जमीन पर गिरा, टांग में बंधी थी ढाका के नंबरों वाली लाेहे की पत्ती

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

विधानसभा हरोली के गांव धर्मपुर में अचानक आसमान में उड़ता हुआ गिद्ध नीचे गिर गया जिसकी कुछ क्षणों में मौत हो गई। इसमें बड़ी हैरान करने वाली बात यह रही कि गिद्ध की एक टांग में लोहे की पत्ती लगी हुई पाई गई जिस पर ढाका सहित कुछ नंबर अंकित हैं।

टांग के साथ लोहे की पत्ती पर जी.पी.ओ. बॉक्स 2624 के साथ नीचे ढाका और उसके नीचे बी.75 अंकित हुआ पाया गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और फिर पुलिस व वन विभाग की टीम को दी।

पंचायत प्रधान सुभद्रा देवी के बोल

पंचायत प्रधान सुभद्रा देवी ने बताया कि मृत पक्षी को दबा दिया है। स्थानीय लोगों ने इस बात का शक भी जाहिर किया है कि कहीं यह पक्षी किसी एजैंसी के लिए जासूसी के कार्य में शामिल तो नहीं है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related