ईमानदारी की मिसाल बना HRTC बस परिचालक, महिला को लौटाया गहनों से भरा बैग
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक परिचालक अनिल राणा ने ईमानदारी की एक नई मिसाल कायम की है। उन्हें पांवटा साहिब से हरिपुरधार जा रही बस में गेहल हरिपुरधार की एक महिला का सोना चांदी गहनों से भरा बैग मिला, लेकिन उन्होंने अपने ईमान को नहीं डगमगाया।
अनिल राणा ने तुरंत ही इधर उधर फोन करके महिला का पता लगाने की कोशिश की और आखिरकार महिला की एक रिश्तेदार लड़की गहनों वाला बैग लेने आई और उसको बैग सौंप दिया। महिला ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से अपने गहने वापस लिए।
अनिल राणा शिलाई के मिल्लाह गांव के रहने वाले हैं अनिल राणा की इस ईमानदारी की घटना से यह साबित होता है कि वह एक सच्चे और ईमानदार व्यक्ति हैं। अनिल राणा की इस ईमानदारी की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।