इश्क में डायन बनी मां, नदी में डुबो दिए 3 मासूम बच्चे, अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

इश्क में अंधी मां ने अपने तीन मासूम बच्चों की नदी में डुबोकर हत्या कर दी, जिसके बाद अदालत ने उसे फांसी की सजा सुना दी है। मामला उत्तर प्रदेश के औरेया जिला का है।

अदालत ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में अपने तीन मासूम बच्चों की नदी में डुबो कर हत्या कर वाली मां को गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई, जबकि उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा से दंडित किया गया है।

अपर जिला एवं संत्र न्यायाधीश तृतीय डकैती कोर्ट सैफ अहमद ने पिछले साल 27 जून को हुई इस जघन्य वारदात में प्रियंका को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई, जबकि उसके प्रेमी और चचेरे देवर आशीष उर्फ डैनी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

इस जघन्य वारदात में अभियोजन ने कुल छह गवाह पेश किये जिसमें प्रियंका के हाथों बचे उसके नौ वर्षीय पुत्र सोनू को चश्मदीद गवाह बनाया गया और उसकी गवाही दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कारगर रही।

गौरतलब है कि जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव अटा बरूआ निवासी प्रियंका (27) की शादी इटावा के बसरेहर निवासी अवनीश से हुई थी। जिससे चार बच्चे है। दो साल पहले पति अवनीश की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद प्रियंका चचेरे देवर औरैया निवासी आशीष के साथ पत्नी के रूप में साथ रहने लगी थी।

आशीष के कहने पर प्रियंका ने केश्मपुर में सेंगर नदी के घाट पर चारों बच्चों को नशीला पदार्थ खिला कर नदी में डुबो दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एकमात्र जीवति बचे सोनू को बाहर निकाला जिसने नाम पता और घटनाक्रम बताया। इस पर परिजनों को सूचना दी गई।

गोताखोर ने नदी से छह साल के आदित्य और चार साल के माधव के शव को बाहर निकाल लिया, जबकि डेढ़ के मंगल का शव करीब दो घंटे बाद मिला।

पुलिस ने मृतक बच्चों के चाचा मनीष की तहरीर पर प्रियंका और आशीष के खिलाफ धारा 302, 307 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया और जांच के बाद आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। अदालत ने इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई की और एक साल 13 दिन बाद अपना फैसला सुना दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

WhatsApp ग्रुप पर जूनियर्स को परेशान करना भी रैगिंग, UGC ने कालेजों को दी सख्त चेतावनी

हिमखबर डेस्क विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने गुरुवार को...

फुंगणी माता और देव गहरी नेर की चेतावनी, देवस्थलों को पर्यटन स्थलों के तौर पर न करें इस्तेमाल

हिमखबर डेस्क देव परंपराओं को मानने वाली छोटा भंगाल घाटी...

आईआईटी मंडी की विशेषज्ञ टीम ने किया टारना क्षेत्र का दौरा

भू-धंसाव से निपटने के लिए सुझाएगी स्थायी समाधान मंडी, 10...