इनर अखाड़ा बाज़ार में भूस्खलन, एक की मौत, तीन घायल

--Advertisement--

मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिये सर्च अभियान जारी, भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहें लोग : उपायुक्त

हिमखबर डेस्क

जिला मुख्यालय कुल्लू के इनर अखाड़ा बाज़ार क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए भूस्खलन ने रिहायशी मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि घटना सुबह लगभग साढ़े छह बजे घटी। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम, एनडीआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, पुलिस, होम गार्ड तथा अग्निशमन विभाग मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें एक मृत पाया गया, जबकि तीन घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुँचाया गया। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।

उन्होंने कहा कि अभी भी मलबे में दबे 6 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ तथा अन्य राहत दल के सदस्यों द्वारा युद्धस्तर अभियान चलाया जा रहा है। राहत कार्य, क्षतिग्रस्त भवन के नीचे की ओर से मशीनों की मदद से और ऊपर की ओर मैनुअल तरीके से किया जा रहा है।

डीसी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित क्षेत्र के मकान खाली करवा लिए गए हैं। स्थानीय गुरुद्वारे में प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाया गया है, जहाँ उन्हें भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाओं में वृद्धि होने से प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और ढलान वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की, कि भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहें और जिन रिहायशी क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी स्तिथी बनी है ऐसे स्थानों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और किसी भी आपात स्तिथी में जिला प्रशासन को सूचित करें।

रेस्क्यू के दौरान चार लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें महराज लोक (30) सुपुत्र शब्बीर लोक, बांदीपुरा, उत्तर प्रदेश की दुखद मृत्य हुई है। जबकि राधिका (73) पत्नी घनश्याम संख्यान,कमलेश (60) पत्नी सुरदर्शन संख्यान और अभिनव (32) सुपुत्र सुरदर्शन संख्यान घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। इनमें गंभीर रूप से घायल अभिनव को उपचार के लिये एम्स बिलासपुर के लिये रेफर किया गया है।

मलबे में दबे लोगों की सूची

मलबे में दबे छह लोगों की पहचान भी कर ली गई है और इनकी तलाश में लगातार अभियान जारी है। इसमे सुमन देवी पत्नी बलदेव कृष्ण शर्मा और जम्मू कश्मीर के निवासी हुसैन (45) सुपुत्र सुतलान, राशिद शेख (47) सुपुत्र मोहमद जमाल, गुलगार अहमद (51) सुपुत्र मोहमद शाह, ताहिर शेख (23) सुपुत्र वशीर अहमद और सजाद अहमद वाणी (33) सुपुत्र गलाम अहमद शामिल हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...