हिमखबर डेस्क
गोबिंदसागर झील किनारे स्थित बिलासपुर में एक परिवार ऐसा है, जहां पिता और पुत्र का जन्मदिन एक ही दिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
जी हां, बिलासपुर शहर के रौड़ा सेक्टर के रहने वाले प्रवेश राणा और उनके बेटे सक्षम राणा की जन्म तिथि 9 नवंबर है। पिता प्रवेश राणा का जन्म 9 नवंबर, 1974 को हुआ है, जबकि उनके बेटे सक्षम 9 नवंबर 2010 को पैदा हुए हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा में डीपीई के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे प्रवेश राणा इस बार अपना 51वां और नौवीं कक्षा के छात्र सक्षम अपना 15वां जन्मदिन मनाया रहे हैं।
इत्तेफाक से पिता और बेटे के शौक भी आपस में काफी मिलते जुलते हैं। जैसे दोनों को टीवी देखना, नए-नए कपड़े पहनना और ट्रैवलिंग करना आदि का बहुत शौक है।
इसके अलावा पिता का बचपन से संगीत के प्रति रुझान होने के चलते बेटे सक्षम ने तबला सीखा है और भविष्य में वह साउंड इंजीनियर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।
यही नहीं, अभिनय का शौक होने के चलते दोनों श्री राम नाटक में अभिनय भी करते हैं। प्रवेश राणा की पत्नी एवं सक्षम की माता वंदना का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से लगातार दोनों का जन्मदिन पूरे परिवार के साथ खुशियों के साथ मनाया जाता है।
सक्षम की बड़ी बहन संचिता ने बताया कि जिस दिन उनके छोटे भाई सक्षम का जन्म हुआ था, उस दिन ही उनके पिताजी का जन्मदिन था। छोटे भाई के उसी दिन पैदा होने से खुशियां दोगुनी हो गईं। अब हर साल दोनों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

