काँगड़ा – राजीव जस्वाल
शहर की होनहार बेटी आकृति स्पेशल ओलंपिक विंटर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनका चयन 7 मार्च 2025 से इटली में होने वाले स्पेशल ओलंपिक स्कीग कंटिजेंट (एथलेटिक्स) वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए हुआ है। आकृति एक मार्च को दिल्ली से भारतीय ओलंपिक दल के साथ इटली के लिए रवाना होंगी।
आकृति पिछले चार वर्षों से सूर्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट, खनियारा (धर्मशाला) में प्रशिक्षण ले रही हैं। 21 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाली आकृति के माता-पिता सुषमा और संजय अपनी बेटी की इस सफलता से बेहद उत्साहित हैं। उनके पिता संजय पुराना कांगड़ा में खाद्य पूर्ति विभाग के राशन डिपो होल्डर हैं।
आकृति 22 फरवरी से 28 फरवरी तक हिमाचल के नारकंडा में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 1 मार्च को दिल्ली से स्पेशल ओलंपिक दल के साथ इटली के लिए रवाना होंगी।