व्यूरो रिपोर्ट
इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो और मोबाइल नंबर डालने वाले युवक को उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
युवक पर गर्लफ्रेंड की अनदेखी बदर्शत नहीं हुई तो युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो और मोबाइल नंबर डाल दिए।
युवती के पास कॉल्स आने लगी तो उसे इंस्टाग्राम अकाउंट का पता चला। पकड़ा गया आरोपी सचिन सिंह है। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोबइल फोन और सिमकार्ड बरामद की हैं। पुलिस सचिन से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
आरोपी ने बताया है कि उसकी युवती से तीन सालों से दोस्ती थी। लेकिन अब लडक़ी ने उसे नजरअंदाज कर किसी और से बातचीत शुरू कर दी थी।
उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना प्रभारी पवन तोमर व अन्यों की टीम ने मामले की जांच शुरू की।
जांच करने पर इंस्टाग्राम के आईपी एड्रेस से अटेच नंबरों का पता किया गया। वह आरोपी के पिता के नाम से रजिस्टर मिले। पीडि़ता ने उस नाम को पहचाने से इंकार कर दिया। हालांकि पीडि़ता ने सचिन सिंह पर शक जताया।
पीडि़ता ने बताया कि किसी ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसकी फोटो और मोबाइल नंबर उस पर डाल दिए हैं। कुछ अश्लील फोटो भी डालकर उस पर भद्दे कमेंट किए गए हैं।
पुलिस ने आईपी एड्रेस से अटेच नंबरों की पड़ताल करते हुए उस पर कॉल किया। एक महिला ने फोन उठाया, उससे सचिन के बारे में पूछा गया तो उसने उसके घर पर न होने की बात की। कॉल करके यह साफ हो गया कि वारदात को सचिन ने ही अंजाम दिया गया। पुलिस ने बाद में जयपुर से आरोपी को दबोच लिया।
बदला लेने के लिए डाली अश्लील फोटो और उसके मोबाइल
आरोपी का सिल्वर स्टोन जूलरी का कारोबार है। सचिन ने खुलासा किया कि तीन साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये युवती से हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था।
युवती की नौकरी लगी तो उसके ऑफिस में एक युवक से नजदीकियां बढ़ गई। इसके बाद लडक़ी ने सचिन को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
सचिन ने कई बार उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। उसे सबक सिखाने की नियत से उसने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और उसके मोबाइल नंबर डाल दिए। ऐसा उसने सिर्फ उससे बदला लेने के लिए किया।