इंदौरा – शम्मी धीमान
जिला काँगड़ा के विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा स्थित इंद्रा मेमोरिरल स्कूल में नाजायज एनुअल चार्ज बसूल करने का मामला सामने आया है। हालाँकि कोरोना के चलते अभी तक जनता की आर्थिक सीमा चरमराति हुयी दिखाई दी है !अभी तक मध्य्वर्ती लोग ठीक ढंग से खड़े भी हो नहीं पाए की, वंही प्रदेश के ऐसे शिक्षा संस्थान केंद्र जो धांधली और लूट मचाने मैं कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
इस पर तो सरकारे भी अभी तक मौन बैठी हुयी है। बता दे इंदौरा में ऐसा मामला प्रकाश मैं आया है। जहां विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के गांव मँगवाल मैं रहने वाली सोनाली के माता पिता से इंद्रा मेमरिअल स्कूल जबरन फीस बसूली कर रहा है !
बेटी सोनाली का कुछ समय पहले हार्ट का ऑपरेशन करावने से उसके माता पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी थी। जिसके चलते आज स्कूल की कुछ ज्यादा फीस होने से बरपाई नहीं कर पा रहे ! सोनाली के माता पिता ने जब स्कूल प्रशासन के पास पहुँच कर अपनी बाते रखी तो स्कूल प्रिंसिपल उनसे नाजायज़ तरीके से सख्ती से पेश आई।
वहीं जब इस बारे में स्कूल की प्रिंसिपल से बात करना चाही तो उनका फोन बंद पाया गया।