बीबीएन – रजनीश ठाकुर
आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी संघ नालागढ ब्लॉक के चुनाव ,चुनाव अधिकारी भाग सिंह तथा पर्यवेक्षक दिलबाग सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसमें सर्व सहमति से इंद्रजीत शर्मा आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी को आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी संघ नालागढ़ ब्लॉक का अध्यक्ष चुना गया।
वरिष्ठ उप प्रधान शमा ठाकुर, उप प्रधान धर्मेंद्र कुमार, महासचिव मनजीत कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार, उप प्रधान सोनू कुमार, कोषाध्यक्ष ठंडू राम (प्रिंस), सह कोषाध्यक्ष ओम सेन, प्रेस सचिव बबलू संदल को सर्व सहमति से चुना गया तथा भाग सिंह, दिलबाग, शिव कुमार, अमरीक सिंह को जिला प्रतिनिधि के तौर पर चुना गया।
संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी पिछले 10 वर्षों से एलोपैथिक फार्मेसी अधिकारी के समकक्ष वेतन की मांग कर रहे हैं जो कि अभी तक लंबित पड़ी हुई है।
तथा वर्तमान सरकार से आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी संघ की इस पुरानी मांग को महासंघ सरकार के समक्ष रखकर इस को पूरा करवाने का पुरजोर प्रयास करेगा।
सर्व समिति से अध्यक्ष चुनने पर उन्होंने समस्त नालागढ़ ब्लॉक के आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों का धन्यवाद किया।