इंदौरा में बादल मेहरबान लेकिन पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग

--Advertisement--

इन्दौरा, शम्मी धीमान

इंदौरा मंडल के जल शक्ति विभाग की स्कीम वली क्यारी पंचायत मलाहडी के गांव वली व पंचायत कंगरेडी के गांव क्यारी को जल आपूर्ति के लिए बनाई गई थी। लेकिन अब गांवों के साथ में गंगवाल भी जोड़ दिया गया है लेकिन बल्ली क्यारी गांव के गांव वासीयों का आरोप है कि विभाग ने वली क्यारी स्कीम को अपग्रेड नहीं किया है| उन्ही पुरानी मोटरों के ऊपर ही एक और गांव इस स्कीम के साथ जोड़ दिया गया है|

इस स्कीम से वली क्यारी गांव में जलापूर्ति हो जाया करती थी, लेकिन गंगवाल गांव में नया टैंक बनने से वहां से सप्लाई वली व क्यारी गांव को नहीं हो रही है| अतः गांव वालों ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है कि क्यारी वली गांव के लोगों को उसी पुराने टैंक से पानी मुहैया कराया जाए।

स्थानीय निवासी रणवीर सिंह ने बताया कि बली गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा हैंड पंप भी लगाया गया था लेकिन लगभग 2 वर्षों से खराब है आज तक इस हैंडपंप से लोगों ने पानी नहीं पिया है। जल शक्ति विभाग को कई बार इन समस्याओं से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन पीने के पानी की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है।

इस विषय पर अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग इंदौरा गुरबख्श धीमान जी से बात की गई उन्होंने कहा आपके माध्यम से यह समस्या मेरे ध्यान में आई है जल्द ही अपने अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

इस मौके पर किशन सिंह ,तिलक राज, रूमला देवी, सरिता देवी, केवल सिंह, सर्व सिंह, किरण बाला, गालो देवी आदि लोग उपस्थित थे|

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...