नूरपुर – स्वर्ण राणा
जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ खूब सख्ती बरत रखी है तथा आए दिन माफिया पुलिस के चक्रव्यूह में फंस रहा है। फिर भी नशे का व्यापार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। महिलाओं ने भी अब इस नशा कारोबार में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं।
जिला पुलिस नूरपुर न वीरो देवी पत्नी कंस राज निवासी टमोटा इंदौरा के कब्जे से 10.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है व आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने विरो देवी पत्नी कंस राज निवासी टमोटा इंदौरा के कब्जे से 10.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जिसे अरेस्ट कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ पहले ही इंदौरा थाने में पांच केस दर्ज हैं।

