इंदौरा – गुरमुख सिंह
उपमंडल इंदौरा के जल शक्ति विभाग के अधीन आते गांव मलोट के वार्ड नंबर सात के लोगों ने पानी की समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। समस्या के समाधान के लिए विभाग व विधायक तक प्रार्थना करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ऐसे में ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। वहीं लोगों ने इंदौरा की विधायक के खिलाफ नारे भी लगाए। स्थानीय लोगों का कहना था कि लंबे समय से हमें पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
कई बार विधायक रीता धीमान जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया था। लेकिन किसी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। लगभग एक महीने से चली आ रही इस समस्या को सड़क पर लेकर आना पड़ा।
अगर विभाग फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो जल शक्ति विभाग इंदौरा के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी।
यह बोले अधिशाषी अभियंता
इस समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग इंदौरा के अधिशाषी अभियंता गुरबख्श धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे आप के माध्यम से इस समस्या के बारे में जानकारी मिली है। मैं जल्द अपने अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजता हूं और इस समस्या का जल्द समस्या समाधान करवा दिया जाएगा।
यह ग्रामीण रहे मौजूद
सपना मेहरा, उषा देवी, प्रेमलता, सुलोचना देवी, प्रीति देवी, शारदा देवी, पूनम देवी, सुषमा देवी, आशा देवी, विमला देवी, कमलेश देवी, नरेश कुमार, रिंकू, बलदेव सिंह, गोल्डी, लाल सिंह, विनोद शर्मा, बलवान सिंह, प्रेम सिंह, पूरन सिंह आदि गांव वासी मौजूद थे।