इंदौरा – शम्मी धीमान
विकास खंड इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलाख में गेहूं की फसल में आग लगने से 12 किसानों की मेहनत देखते ही देखते राख हो गई।
पंचायत प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि गेहूं की फसल में भयानक आग लग गई थी, जिस पर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
हालांकि स्थानीय किसानों ने ट्रैक्टर से हल चलाकर कुछ हद तक आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फील्ड कानूनगो से रिपोर्ट मांगी
नायब तहसीलदार इंदौरा गगन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। फील्ड कानूनगो से नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है। नियमानुसार किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
इन किसानों को हुआ नुक्सान
पंचायत प्रधान के अनुसार इस अग्निकांड में शुभकर्ण, रणजीत कुमार, कृष्ण दत्त, सुभाष सिंह, जनक राज, सुदर्शन, ओंकार सिंह, नेक राम, हरि सिंह, होशियार सिंह, मोहित व अश्विनी कुमार किसानों की गेहूं की फसल जल गई, जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। किसानों ने प्रशासन व सरकार से मुआवजे की मांग की है।