इंदौरा, व्यूरो रिपोर्ट
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत आते गांव कंडवाल चक्की दरिया के किनारे सरकारी भूमि पर किसी ठेकेदार द्वारा अवैध कटान किए जाने की सूचना मिली। जिस पर दिव्य हिमाचल ने मौके पर जाकर खबर की सच्चाई जानी और देखा कि एक कूहल के किनारे कुछ लोग लकड़ी पर आरा चला रहे हैं।
आसपास बड़े-बड़े लकड़ी के ढ़ेर लगे हुए थे। दो ट्रैक्टर ट्रालियों में लकड़ी को लोड किया जा रहा था। जब पत्रकारों द्वारा मौके की कवरेज की गई तो ट्रैक्टर चालक और लकड़ी काटने वाले तमाम लोग मौके से भाग खड़े हुए।
इस संबंध में जव वन रेंज अधिकारी भदरोया सुमन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने संबंधित बीट की बन रक्षक ओर बीओ को मौके पर भेज दिया है।