ब्यास दरिया में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पंचनामे के बाद स्वजनों को सौंप दिए हैं। मंड भोग्रवां में दो युवक बीते रोज दोपहर को ब्यास नदी में नहाने गए थे
इंदोरा, व्यूरो रिपोर्ट
ब्यास दरिया में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पंचनामे के बाद स्वजनों को सौंप दिए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत मंड भोग्रवां में दो युवक बीते रोज दोपहर को ब्यास नदी में नहाने गए थे, किंतु वापस नहीं आए।
जिस पर तलाश की गई तो ब्यास नदी के किनारे उनके कपड़े व मोबाइल फोन मिले। जिसकी जानकारी थाना इन्दौरा को दी गई। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान ने सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार हेड कांस्टेबल इंद्रजीत हेड कांस्टेबल परस राम को मौके पर भेजा। देर रात तक उनकी तलाश की गई पर कामयाबी हासिल नहीं हुई जब आज उनकी तलाश की गई तो एक लाश पानी की सतह पर आ चुकी थी। इसके बाद दूसरे युवक की भी वहीं तलाश की गई, जिसकी कड़ी मशक्कत के बाद लाश बाहर निकाली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय केवल कुमार निवासी लखोतरवा (सोहड़ा) तहसील इंदौरा व 24 वर्षीय मुकेश पुत्र दर्शन सिंह निवासी ढूग टप्पा तहसील इंदौरा ब्यास नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वह पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए व गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं मुकेश के स्वजनों ने बताया कि मुकेश का विवाह मात्र डेढ़ महीने पहले ही हुआ था।
बीडीसी सदस्य मकड़ौली रविन्द्र शर्मा ने बताया अमित कल सुबह आठ बजे रोजाना की तरह अपने काम पर इंदौरा गया था। उसके पिता की भी चार साल पहले मौत हो चुकी है। यह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था व अकेला कमाने वाला था। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजनों के हवाले कर दिया है।