इंडियन नेवी में निकली बंपर वैकेंसी, 1266 पदों के लिए इस डेट से आवेदन शुरू

--Advertisement--

स्किल्ड ट्रेड्समैन के ग्रुप-सी पदों के लिए 13 अगस्त से करें आवेदन।

हिमखबर डेस्क 

अगर आप भारतीय नौसेना ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके लिए नई भर्ती का लेटेस्ट अपडेट है। इंडियन नेवी ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड की 1200 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं, जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे।

इस भर्ती के लिए आप 13 अगस्त से अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन नेवी ने यह नई भर्ती स्किल्ड ट्रेड्समैन ग्रुप सी के लिए निकाली हैं।

  • इस लेटेस्ट वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ इंग्लिश की नॉलेज होनी चाहिए।
  • इसके अलावा अभ्यर्थियों ने संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी की हो या मैकेनिक या समकक्ष ट्रेड में अगर आपने आर्मी नेवी या एयरफोर्स में दो साल काम किया है, तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या – ट्रेड वैकेंसी

  • सहायक 49
  • सिविल वक्र्स 17
  • इलेक्ट्रिकल 172
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जायरो 50
  • पैटर्न मेकर/फाउंड्रीमैन 09
  • हील इंजन 121
  • इंस्ट्रूमेंट 09
  • मशीन 56
  • मैकेनिकल सिस्टम 79
  • मैकेट्रॉनिक्स 23
  • मेटल 217
  • मिलराइट 28
  • रेफ एंड एसी 17
  • शिप ब्लिडिंग 228
  • वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स 49
  • कुल 1266
  • आयुसीमा— 18 से 25 वर्ष। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार विशेष छूट मिलेगी।
  • सैलरी— जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी, इंडस्ट्रियल पे स्केल- लेवल 2 19900-63200/- रुपए सैलरी मिलेगी।
  • चयन प्रक्रिया— लिखित परीक्षा
  • लिखित परीक्षा पैटर्न— जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, इंग्लिश लैंग्वेज
  • ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड 2025 के लिंक में जाएं।

पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। फिर साइट पर लॉगइन करके मांगी गई जानकारी भरें। फोटो, हस्ताक्षर आदि डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकाल लें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...