एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत उत्पाद को बाजार मुहैया करवाने की कवायद, राष्ट्रीय मार्केट में भी बिकेगा फल
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
उद्यान विभाग के एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर जिला में तैयार होने वाला माल्टा अब नेशनल, इंटरनेशनल मार्केट में बिकेगा। इसके लिए उद्यान विभाग द्वारा एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत कवायद शुरू कर दी गई है।
इसके लिए बाकायदा सात मई को बिलासपुर जिला के घुमारवीं में सेलर्स और वायर्ज को लेकर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी, जिसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की नामी कपंनियों के प्रतिनिध भी शिकरत करेंगे। इसके अलावा कई कपंनियों के प्रतिनिधि वचुर्अल माध्यम से भी जुड़ेंगे।
एचपी शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत 600 हेक्टयर भूमि में पैदावार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक इस प्रक्रिया के अंतर्गत 450 हेक्टेयर में कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
एचपी शिवा प्रोजेक्ट का लाभ बिलासपुर जिला में करीब 2000 से अधिक किसान, बागबानों को मिल रहा है। माल्टा की पैदावार जिला बिलासपुर में 2000 मीट्रिक टन पहुंच चुकी है। अमरूद, अनार की पैदावार 500-500 मीट्रिक टन है। बड़ी नामी कंपनियां रिलायंस, बिग बास्केट के माध्यम से उत्पादों को मार्केट मुहैया करवाई जाएगी।
बागबानों को होगा फायदा
एचपी शिवा प्रोजेक्ट के सहायक परियोजना अधिकारी डा. रमल अंगारियां ने कहा कि बागबानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मार्केट मुहैया करवाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।
उद्यान विभाग ने शुरू की तैयारियां
बता दें कि बागबानों और खरीददारों के लिए सात मई 2025 को एमफोरयू होटल घुमारवीं में वायर्स, सेलर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्यान विभाग के निदेशक विनय सिंह (आईएएस) विशेष अतिथि होंगे।
इसके अलावा प्रोजेक्ट निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ठाकुर इस मीट की अध्यक्षता करेंगे। उद्यान विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बागबानों के उत्पादों को देंगे मार्केट
उद्यान विभाग के उपनिदेशक माला शर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से घुमारवीं में बागबानों के लिए कार्यशाला सात मई को आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत बागबानों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को मार्केट मुहैया करवाना है। इसमें नामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। कई प्रतिनिधि वर्चुअल तौर पर भी जुड़ेंगे।