हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के मनाली में रोहतांग पास और लेह मनाली हाईवे जल्द बंद होने जा रहा है। सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते यह हाईवे छह माह तक बंद रहेगा। लाहौल स्पीति पुलिस ने यह अपडेट दिया है। ऐसे में लेह से हिमाचल प्रदेश या अन्य राज्यों में लौटने वालों के लिए तीन दिन का समय है।
लाहौल-स्पीति पुलिस ने बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन से ली गई जानकारी के आधार पर बताया कि 20 नवंबर से मनाली–सरचू मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। एडवाइजरी के अनुसार, रोहतांग पास के लिए गुबाला या फिर मढ़ी से आगे आवाजाही नहीं होगी।

डीसी लाहौल स्पीति किरण भड़ाना ने भी इस संबध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। लाहौल स्पीति पुलिस ने बताया कि जिंगजिंग बार से सरचू तक का पूरा सड़क मार्ग हिमपात, अत्यधिक ठंड और सड़क पर फिसलन के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। यह बंदिश 20 नवंबर 2025 से आगे के आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
पुलिस ने ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर्स से अनुरोध किया है कि वे बिना नवीनतम बीआरओ की एडवाइजरी की जांच किए गुलाबा/मढ़ी और जिंगजिंग बार से आगे न बढ़ें, क्योंकि इस मार्ग पर भारी बर्फ जमने और सड़क अवरोध बनने की आशंका बनी हुई है और ऐसे में वाहन फंस सकते हैं। डीसी ने अपने आदेशों में लिखा कि अगर किसी ने आदेशों की अवेहलना की तो एक साल की सजा का प्रावधान है।

छह महीने के लिए बंद हो गया हाईवे
गौरतलब है कि सर्दियों में हर साल लेह मनाली हाईवे बंद हो जाता है। केवल दारचा तक आवाजाही रहती है हालांकि, यहां पर भी भारी बर्फबारी होती है तो केलांग से मनाली मार्ग बाधित रहता है। आम तौर पर अक्तूबर के अंत में यह हाईवे बंद हो जाता था। इस बार बर्फबारी भी पहले ही देखने को मिली है लेकिन बीच में मौसम साफ रहा है और अब हाईवे पर पानी जमना शुरू हो गया है।

