आस्था: चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालु ने अर्पित किए 40 लाख रुपये, मां के दरबार में चढ़ावे का टूटा रिकाॅर्ड

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में एक दिन के 48 लाख 33 हजार 294 रुपये का नकद चढ़ावा मिला है। दावा किया जा रहा है कि यह मंदिर के इतिहास में एक दिन में चढ़ाया गया सबसे अधिक चढ़ावा है। इसमें से 40 लाख रुपये का चढ़ावा केवल एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित किया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई गणना में 87 पैकेटों में 500 के नोट निकाले गए। इनमें 80 पैकेट लगभग एक जैसे थे। बताया जा रहा है कि चढ़ावे में एक श्रद्धालु ने लगभग 40 लाख रुपये मंदिर के दानपात्र में डाले। श्रद्धालु की मां चिंतपूर्णी के प्रति अपार श्रद्धा देखकर हर कोई हैरान रह गया।

तहसीलदार प्रेमलाल धीमान के बोल

कार्यवाहक मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार प्रेमलाल धीमान ने बताया कि गुरुवार के चढ़ावे में मंदिर न्यास को 48 लाख 33 हजार 294 रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस चढ़ावे का उपयोग श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च किया जाता है।

इससे पहले भी मंदिर में कई श्रद्धालुओं की ओर से बड़े चढ़ावे दिए गए हैं, जिनमें सोना, चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं शामिल हैं। वहीं, सीनियर निरीक्षक जीवन कुमार भी इस दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने चढ़ावे की गणना और सुरक्षा का जायजा लिया। इससे पहले एक दिन का चढ़ावा 25 लाख के लगभग था।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...