आरा ग्राउंड ज्वाली में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ पंडित विपिन शर्मा द्वारा रिबन काट कर किया गया 

--Advertisement--

ज्वाली, माध्वी पंडित

ज्वाली उपंमडल के युवा क्लब ज्वाली द्वारा शुक्रवार को आरा ग्राउंड ज्वाली में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ज्वाली के सुप्रसिद्ध ज्योतिष पंडित विपिन शर्मा द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस से पहले क्लब द्वारा मुख्य अतिथि पंडित विपिन शर्मा के आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 3वजे तक लगभग 13 टीमो ने भाग लिया। जिसमें विजेता टीम को ट्राफी व 21हजार रूपये की राशि दी जाएगी तथा उपविजेता को ट्राफी व 11हजार रूपये की राशि दी जाएगी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पंडित विपिन शर्मा ने बताया कि युवाओं द्वारा यह एक बहुत ही अच्छी पहल है जो नशों की तरह ध्यान न देते हुए खेलों की ओर आकर्षित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो नशों की लत में अपना बहुमूलय जीवन खराब कर रहे हैं।वह उनसे आग्रह करते हैं कि वह भी नशों की लत छोड़ कर खेलों की तरफ व व्यायाम कर अपने जीवन को खुशहाल बनाए तथा देश की सेवा में अपने आप को समर्पित करें।

उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए युवा क्लब को 5100रूपये की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर युवा क्लब द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।बता दें कि यह टूर्नामेंट देर शाम तक चलेगा ।जिसका समापन मुख्य अतिथि कांता कॉलेज चलवाड़ा के चियरमैन शुभकरण सिंह द्वारा किया जाएगा।

इस मौके पर युवा क्लब के प्रधान सूरज धीमान, उपप्रधान सुमित,सेकटरी आदित्य कुमार,आकाश,अंकू,शिवदत, विकास,समीर भारती, तुषार, विकास,शुभम, अशीष,हैप्पी, पूर्व युवा अध्यक्ष मनु शर्मा, आदित्य धीमान आदि मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...