आयुष, नर्सिंग, फार्मेसी व डेंटल साइंसेज में पीएचडी करवाएगी अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी ने आयुष, नर्सिंग, फार्मेसी और डेंटल साइंसेज में पीएचडी कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए अकादमिक परिषद की बैठक में हरी झंडी मिल चुकी है, जबकि अब इसे मंजूरी के लिए बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट को भेजा जाएगा।

अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी के वॉयस चांसलर डा. सुरेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न एफिलिएटिड संस्थानों के माध्यम से आयुष, नर्सिंग, फार्मेसी और डेंटल साइंसेज में मास्टर कोर्स करवाए जा रहे हैं लेकिन इन्हें पीएचडी कोर्स की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं थी।

यूनिवर्सिटी का उद्देश्य रिसर्च पर अधिक ध्यान देना है और इसके लिए इन क्षेत्रों में पीएचडी कोर्स का शुरू होना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब इनमें पीएचडी कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ने इसी वर्ष पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया को हर हाल में शुरू करना है।

डा. सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड संस्थान पीएचडी कोर्स करवा सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद यूनिवर्सिटी की टीम उस संस्थान का विस्तृत दौरा करके वहां पीएचडी कोर्स से संबंधित सुविधाओं का जायजा लेगी।

इसमें यूनिवर्सिटी की तरफ से एक व्यवस्था यह भी की गई है कि यदि यहां किसी संस्थान के पास इस प्रकार की उच्च स्तरीय सुविधाएं नहीं हैं तो वे प्रदेश के या  बाहर के दूसरे बड़े संस्थानों के साथ एमओयू साईन (MoU signed) करके भी इन कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। सभी सुविधाओं पर जो संस्थान खरा उतरेगा उसे ही पीएचडी कोर्स की अनुमति प्रदान की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

WhatsApp ग्रुप पर जूनियर्स को परेशान करना भी रैगिंग, UGC ने कालेजों को दी सख्त चेतावनी

हिमखबर डेस्क विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने गुरुवार को...

फुंगणी माता और देव गहरी नेर की चेतावनी, देवस्थलों को पर्यटन स्थलों के तौर पर न करें इस्तेमाल

हिमखबर डेस्क देव परंपराओं को मानने वाली छोटा भंगाल घाटी...