हिमखबर डेस्क
युवाओं के लिए आयुर्वेदिक विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका सामने आया है। केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) ने लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, स्टाफ नर्स, रिसर्च ऑफिसर और मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कुल 394 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
आवेदन की प्रक्रिया पहली जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 तय की गई है। सीसीआरएएस की यह भर्ती ग्रुप ए, बी और सी श्रेणियों के तहत की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार सीसीआरएएस की आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में सबसे ज्यादा वैकेंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हैं, जिनकी संख्या 179 है। इसके अलावा लोअर डिवीजन क्लर्क (37 पद), अप्पर डिवीजन क्लर्क (39 पद), स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 (10 पद), स्टाफ नर्स (14 पद), फार्मासिस्ट, ड्राइवर, रिसर्च असिस्टेंट, रिसर्च ऑफिसर (आयुर्वेद/पैथोलॉजी) समेत कई अहम पद शामिल हैं।
यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोई गलती कर देता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सीसीआरएएस ने ऐसी स्थिति के लिए एक संशोधन विंडो की व्यवस्था की है, जो तीन सितंबर, 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होकर पांच सितंबर, 2025 को शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।
योग्यता और आयुसीमा—
इन पदों के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमडी/एमएस, बीएससी, एमएससी और एमफॉर्मा तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 27 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है।
आवेदन शुल्क—
- सीसीआरएएस भर्ती 2025 के तहत अलग-अलग ग्रुप के पदों के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग तय किया गया है। ग्रुप-ए के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए के साथ 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।
- वहीं ग्रुप बी के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क और 200 रुपए प्रोसेसिंग फीस निर्धारित की गई है।
- ग्रुप सी के पदों के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क के साथ 100 रुपए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।
- खास बात यह है कि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है।