आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव रजनीश सोनी ने आम आदमी पार्टी को कहा अलविदा

--Advertisement--

Image

मंडी – डॉली चौहान

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले रजनीश सोनी जो पूर्व में नगर परिषद नगर चौक के पार्षद भी रह चुके हैं और वर्तमान में करणी सेना हिमाचल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं और आम आदमी पार्टी में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त थे.

उन्होंने आज अपना त्यागपत्र हिमाचल प्रदेश के इंचार्ज पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस को भेजा है, उन्होंने वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी में संगठन और टिकटों के आवंटन को लेकर पार्टी में बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्होंने आम आदमी पार्टी को ही कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है उसको बाहरी राज्य के लोग नहीं चला सकते

आम आदमी पार्टी ने रजनीश सोनी के साथ मिलकर उन्हें दिल्ली माडल पर एक डाक्यूमेंट्री बनाई थी जिसमें उनको उन्होंने उसमें मुख्य किरदार निभाया और दिल्ली माडल को समझा था और इन चुनावों में पूरे हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आम आदमी पार्टी के जनसभा और प्रचार-प्रसार में रजनीश सोनी की डाक्यूमेंट्री की यह वीडियो सभी जगह दिखाई जाती थी.

उन्होंने आम आदमी पार्टी के वर्तमान ढांचे के ऊपर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि बाहरी राज्य के आए लोग जो पेड़ पी आर कंपनी के सैलरी वाले लोग हैं वह पार्टी और संगठन को चलाने का प्रयास करते दिखाई दिए, उन्होंने कहा कि बंगाल महाराष्ट्र और केरला से आए लोग हिमाचल में लूटने के इरादे से आए हैं.

जिसको हम हिमाचली बिलकुल स्वीकार नहीं करेंगे, उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है उसको बाहरी राज्य के लोग नहीं चला सकते और उन्होंने आम आदमी पार्टी के आंतरिक ढांचे पर भी सवाल खड़े किए।

सबसे ज्यादा भ्रष्ट खुद आम आदमी पार्टी के ही लोग हैं

उन्होंने कहा कि यह पार्टी सिर्फ प्रचार करती है प्रसार करती है और सबसे ज्यादा भ्रष्ट खुद स्वयं के ही लोग हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ इनका कोई लेना देना नहीं है, इसीलिए पिछले 5 महीने से अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश की रैलियों से गायब है और यहां जो लोग हैं एक मौका केजरीवाल उनसे मांग रहे हैं पर केजरीवाल ही गायब है।

उनसे पूछे सवाल पर कि आप दोबारा कांग्रेस में घर वापसी करोगे कि या भाजपा में जाओगे तो उन्होंने अभी इस निर्णय जो है वह अपने पूरे प्रदेश के साथी हैं जो प्रदेश के जो हमारे मजदूर संगठन के लोग हैं और जो युवा वर्ग के समर्थक हैं , आम आदमी पार्टी युवा साथी है उनके साथ आज और भी त्यागपत्र आज पूरे हिमाचल में दे रहे हैं उनके साथ सोच विचार करके अपना निर्णय लिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...