धर्मशाला – राजीव जस्वाल
दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी फ्री देने की बयानबाजी शुरू हो गई है। ऐसे में भाजपा सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने नया ऐलान कर दिया है।
पार्टी का कहना है कि हिमाचल में अगर आप की सरकार बनती है तो यहां 125 नहीं, 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि उनके उपर बनाए गए भ्रष्टाचार के मामले राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास आप के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वह आप नेताओं पर इस तरह के झूठे मामले बनाकर बदनाम करने की साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं, बल्कि हिमाचल मॉडल ही चलेगा। हिमाचल में पयर्टन सहित बागबानी और हाइड्रो इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन आज तक भाजपा व कांगे्रस दोनों ने इनकी उपेक्षा ही की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा को दिल्ली मॉडल के आधार पर ही हिमाचल में भी मुफ्त देने पर काम किया जाएगा।
गुरुवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में अगर आप की सरकार बनती है, तो पंजाब की तर्ज पर ही यहां भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
खालिस्तान को लेकर पूर्व मंत्री मेजर मनकोटिया द्वारा आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों को लेकर जैन ने कहा कि आप इस तरह के संगठनों का विरोध करती है।
हिमाचल में हर रोज बढ़ रहा आप का कुनबा
सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रोजाना जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को धर्मशाला में भी 41 लोगों ने आप की सदस्यता ली। आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी समेत समाज के अलग अलग वर्ग से बुद्धिजीवी लोगों ने आप की सदस्यता ली, जिससे एक बार फिर भाजपा में खलबली मच गई है।