आमने-सामने टकराई दो बाइक, एक की मौत, दो घायल

--Advertisement--

Image

ऊना- अमित शर्मा

प्रदेश के ऊना जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। हादसा ऊना की डीसी कॉलोनी के पास हुआ है। मृतक की पहचान विपन कुमार पुत्र छज्जू राम निवासी सुनेहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक विपन कुमार अपनी पत्नी अनु के साथ बाइक पर सवार होकर ऊना से घर जा रहे थे। डीसी कॉलोनी के समीप पहुंचने पर सामने से आ रही एक बाइक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में विपन कुमार व उसकी पत्नी अनु सहित दूसरी बाइक पर सवार रोहित निवासी हरोली जख्मी हुए है।

सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर विपन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी अनु को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related