आफ़त बनकर गिरी आसमानी बिजली, मकान के 2 कमरे जलकर राख, ग्रामीणों ने बचाई पति-पत्नी की जान
हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
जनपद की टौणी देवी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाडसी के खंदेहड़ा गांव में वीरवार रात लगभग 11 बजे आसमानी बिजली गिरने से एक परिवार की ज़िंदगी में कहर टूट पड़ा। कुलदीप सिंह पुत्र स्व. जयकरण सिंह के स्लेटपोश मकान पर बिजली गिरने से दो कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की भयावहता इतनी थी कि पूरे घर का सामान भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
घटना के समय कुलदीप सिंह और उनकी पत्नी घर के भीतर सोए हुए थे। जैसे ही आग लगी, आसपास के ग्रामीणों ने धुएं और लपटें देखी और बिना देर किए तुरंत सहायता के लिए दौड़े। ग्रामीणों की तत्परता और साहस के चलते दोनों पति-पत्नी को समय रहते घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
ग्रामीणों ने बिना फायर ब्रिगेड की सहायता के अपने स्तर पर पानी और बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका गया, जिससे आसपास के अन्य घरों को भी बचाया जा सका। हालांकि, कुलदीप सिंह के मकान को नहीं बचाया जा सका और घर में रखा सारा सामान बिस्तर, कपड़े, ज़रूरी दस्तावेज़, और घरेलू सामान पूरी तरह जल गया।
नायब तहसीलदार देसराज कटवाल के बोल
घटना की जानकारी मिलते ही बमसन तहसील टौणीदेवी के नायब तहसीलदार देसराज कटवाल ने बताया कि स्थानीय पटवारी और कानूनगो को घटना स्थल पर भेज दिया गया है। दोनों अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और जल्द ही राहत सहायता की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
देसराज कटवाल ने कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी और राहत राशि तय मानकों के अनुसार शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली गिरने से हुए नुकसान के मद्देनजर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और अस्थायी आवास की व्यवस्था की जाए।