ज्वाली – शिवू ठाकुर
हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन संगठनात्मक जिला नूरपुर की बैठक जौंटा में हुई। इस बैठक में हाल ही में हुए लैंड स्लाइड के विषय में चर्चा की गई।
इस बैठक में चर्चा की गई की आपदा के दौरान संगठनात्मक जिला नूरपुर के चार मंडल जिसमें ज्वाली , इंदौरा , फतेहपुर, नूरपुर में 90% की जो क्षति हुई है वह गद्दी समुदाय की हुई है।
इसमें फैसला लिया गया कि सरकार इस क्षति में प्रभावित हुए लोगों को 10 मरले जमीन पर 2 कमरे बनाकर दे और जल्द ही हमारी यूनियन के प्रतिनिधि इस बारे में डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल से मुलाकात करेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस बैठक में जिला अध्यक्ष अमि चंद, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, नवनियुक्त प्रेस सचिव संजीव कुमार, सचिव कुलदीप शर्मा एवं कुलदीप भारद्वाज, ज्वाली मंडल के अध्यक्ष केवल सिंह, ओंकार सिंह, दलीप सिंह, रक्षपाल सिंह आदि मौजूद रहे।