आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यो के लिए खुद फील्ड में उतरे बद्दी एसएसपी मोहित चावला

--Advertisement--

आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यो के लिए खुद फील्ड में उतरे बद्दी एसएसपी मोहित चावला, तो दूसरी तरफ सोलन के एसपी गौरव सिंह, लोगों के आगे बद्दी और सोलन पुलिस की अपील कहां बरसात में जरूरी काम पर ही बाहर निकले।

बीबीएन – रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून आ चुका है। हिमाचल के सभी इलाकों में खूब बारिश हो रही है। बारिश के साथ बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। इलाके में लोगों के डूबने फसने की कई घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में क्षेत्र में डूबने फसंने की घटनाओं को रोकने के लिए जिले में नदियों के किनारों पर अब पुलिस गार्ड बनकर तैनात होगा।

शिमला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह कदम क्षेत्र में चल रहे मॉनसून के मौसम और भारी बारिश के कारण डूबने जैसे मामलों में वृद्धि ना हो इसके लिए यह कदम उठाना गया है।

जिला बद्दी के एसएसपी मोहित चावला और सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि नदियों के पास रिवर गार्ड के साथ-साथ साइनेज भी लगाए जाएंगे, जिसमें नदी के किनारे न जाने का उल्लेख होगा।

लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बैठकें करें। बरसात के मौसम में ऐसे संवेदनशील स्थानों पर होमगार्ड्स और पुलिस कांस्टेबल तैनात करें।

उन्होंने आगे बताया कि नदी रक्षक मोटरसाइकिल और मोबाइल पार्टियों के साथ ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में नजर रखी जा सके इसी कहर के बीच हिमाचल के दो तेज तरार अधिकारी एसएसपी मोहित चावला और एसपी गौरव ठाकुर तो बद्दी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने आपदा में खुद कमान संभाली दोनों जिलों के एसपी ने एक ट्रैफिक रोड मैप बनाया और अधिकारियों के जरिए उस पर अमल करवाया।

दोनों जिलों के डीएसपी एसएचओ ट्रैफिक इंचार्ज और छोटे से छोटे बड़े से बड़े पुलिसकर्मियों ने बारिश में भीगते हुए भी ड्यूटी की ट्रैफिक पुलिस कर्मी की ड्यूटी काफी मुश्किलों भरी होती है। फिर भी बिजी सड़कों और वीआईपी मूवमेंट के साथ बारिश की हर परिस्थिति को उन्होंने संभाला।

एसएसपी के दिशा निर्देश अनुसार ट्रैफिक पुलिस और अलग-अलग थाने के एसएचओ ने यातायात को सुचारू रूप से चलाया। कुछ लोगों से जब बात हुई तो लोगों ने कहा कि यदि पुलिस और चोर पुलिस ने हर संभव सहायता की सोशल मीडिया के तरीके से मीडिया के जरिए हर समय का प्रारूप लोगों तक पहुंचाया ताकि आमजन को हर सहयोग दिया जाए।

इस आपातकाल के समय में सोलन और बदी पुलिस के जवानों ने बिना परवाह किए हुए लोगों की मदद की जोरदार बारिश हो रही थी लेकिन पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए हर समय तैनात रही और मुस्तैदी से लोगों की सहायता की और यातायात को भी नियंत्रित रखा।

देखने वाली बात तो यह थी कि किसी पुलिसकर्मी ने जूते उतारकर सहायता की, तो किसी ने वर्दी की पेंट ऊपर कर रखी थी, तो किसी ने रेनकोट पहना हुआ था, तो कोई छतरी लेकर गाड़ियों को ट्रैफिक जाम में निकालने में जुटे थे ताकि लोग अपने समय अनुसार हर काम पर पहुंचे।

तो कुछ लोगों की गाड़ियां भारी बारिश में फंस गई थी, तो उनको धक्का मारते हुए पुलिस दिखी दोनों जिलों के एसएसपी और एसपी पंचायत प्रधानों के संपर्क में भी रहे ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न घटे।

इन अधिकारियों ने कर दिए दिन रात, जनता बोली धन्यवाद सोलन बद्दी पुलिस जिन्होंने की दिन रात की लोगों की मदद

एडिशनल एसपी बद्दी रमेश शर्मा डीएसपी प्रियंक गुप्ता ,डीएसपी (एल आर) ,बद्दी लखबीर सिंह, डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान, एसएचओ नालागढ़ कुलदीप शर्मा ,एसएचओ राकेश राय, मानपुरा एसएचओ अनिल कुमार, वरोटीवाला एसएचओ श्यामलाल कौंड्डल तो ट्रैफिक हवलदार गुरदास, ए एस आई इंद्रजीत कॉन्स्टेबल , कांस्टेबल प्रतीश ठाकुर, हवलदार सुखदेव सिंह कॉन्स्टेबल बालकृष्ण हवलदार अशीष कुमार एएसआई गुरमीत पाल कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह आदि ने दिन-रात एक करके जनता की सहायता की और आमजन से अपील की है कि बारिश में नदियों के किनारे बड़ा ही जरूरी काम हो तो बाहर जाएं किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो सोलन और बदी पुलिस को संपर्क करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...