कुल्लू- अजय सूर्या
आनी में 8 मई से 11 मई तक जिलास्तरीय मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर वीरवार को एसडीएम सभागार आनी में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत आनी और प्रशासन मिलकर मेले का आयोजन करेंगे।
बैठक में नगर पंचायत आनी के सचिव हरि शर्मा ने बीते वर्ष के आनी मेले के आयोजन का आय व्यय प्रस्तुत किया। गत वर्ष आनी मेले में 17 लाख रुपये खर्च किए गए। इस वर्ष आनी मेले के आयोजन के लिए 20 लाख रुपये की राशि एकत्र करने की रुपरेखा तैयार की गई है।
इस मेले में देवता शमशरी महादेव, देवता पनेऊई नाग, देवता देहुरी नाग, देवता ओलवा कुलक्षेत्र महादेव, कुईकांडा नाग आदि स्थानीय देवी-देवता शामिल होंगे।
मेले में बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था के बारे में कमेटियों का गठन जल्द किया जाएगा। रात्रि सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के स्टार कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। कलाकारों के चयन के लिए कमेटी बनाई जाएगी।
कमेटी एसडीएम, तहसीलदार की अगुवाई में काम करेगी। एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि मेला देव परंपरा के अनुसार बेहतरीन कार्यक्रमों के साथ आयोजित होगा। मेले के आयोजन बारे दूसरी बैठक जल्द की जाएगी।
8 से 11 मई तक दिन को विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों की नाटी प्रतियोगिता होगी। मेले में सर्कस, झूले, मौत का कुआं और डोम आदि लगाए जाएंगे।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर तहसीलदार दलीप शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड विजय ठाकुर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार शर्मा, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सरसा देवी, पार्षद शशि मल्होत्रा, होमेश्वरी जोशी, अनुपमा, गुलाब ठाकुर, प्रधानाचार्य अमर चौहान आदि मौजूद रहे।