रिवालसर – अजय सूर्या
सर्व साधरण जनता को सूचित किया जाता है कि आने वाली 26 जनवरी 2023 वीरवार को बसंत पंचमी के दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री आदिशक्त माँ नवदुर्गा मंदिर बनायत (रंधाडा) में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर प्रबंधन कमेटी ने बताया कि 25 जनवरी को शाम 5 बजे माँ के मंदिर में सत श्री देव बाड़ूबाड़ा जी का स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात 8 बजे से भजन कीर्तन कार्यक्रम शुरू होगा जो पूरी रात चलेगा।
दूसरे दिन 26 जनवरी को पूर्ण आहुति के बाद बिशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा । प्रबंधन कमेटी ने माँ के भगतजनों से इस भंडारे में शामिल होने का आवाहन किया हैं।