बिलासपुर- सुभाष चंदेल
आज आदर्श युवक मंडल मोहडा द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आदर्श युवक मंडल मोहडा के प्रधान अभिषेक शर्मा द्वारा की गई । इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के ब्लंटईयर सुशांत व मनीष ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना अहम एवं कल्याणकारी योगदान देने के लिए विशेष आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कोमल शर्मा व श्री सिद्धि ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कनिष्क शर्मा, व तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम मे लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से संचित शर्मा, सुमित शर्मा अरुण शर्मा , कुसुम शर्मा ,संतोष शर्मा रेखा शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।