बिलासपुर, सुभाष चंदेल
आज आदर्श युवक मंडल मोहडा द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से कैच द रेन प्रोग्राम किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन श्रीमान यशवीर राणौत वतौर टीजीटी आर्ट्स व श्रीमान नगेन्द्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि शिरकत की श्रीमान यशवीर सिंह ने बच्चों व गांव वासियों को कैच द रेन के बारे में विस्तार से बताया कि हमें वर्षा जल संग्रहण करना कितना आवश्यक है व आने वाले समय में हमें जल की समस्या से न जूझना पड़े इसलिए हमें जल का संग्रहण करना बहुत आवश्यक है।
इसके लिए हम वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाकर वर्षा जल का संरक्षण कर सकते हैं उसी प्रकार श्रीमान नगेंद्र सिंह रिसोर्स पर्सन ने लोगों को पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई रखने के वारे मे अवगत कराया व लोगों से आह्वान किया कि वर्षा जल को संग्रहित करें और जल ही जीवन है ।इस पर विशेष ध्यान दें ।
इस मौके पर आदर्श युवक मंडल के प्रधान अभिषेक शर्मा ने भी लोगों को वर्षा जल संग्रहण के बारे में बताया इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से महिला मंडल प्रधान माया देवी, रेखा देवी ,सतीश कुमार, प्रीति शर्मा ,सुमन कुमारी ,संतोष कुमारी ,कांता देवी ,राजकुमार दीपक शर्मा ,मनीराम ,यशवीर सिंह, सुशील कुमार शर्मा ,सौम्य शर्मा ,तनीश शर्मा, व लगभग 30 लोगों ने भाग लिया।