भलाड – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन आजाद युवा मंडल भलाड के युवाओं द्वारा आज शुक्रवार को बस स्टैंड भलाड, चनियाला स्कूल में बच्चों को मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों और मुसाफिरों को फल का वितरण किया गया।
पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी में आजाद युवा मंडल भलाड के सदस्यों ने मीठे पानी की छबील लगाकर मुसाफिरों राहगीरों की प्यास बुझाई।
वहीं इस मौके पर युवाओं ने सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सड़क पर आते जाते राहगीरों को रोक रोक कर पानी पिलाया।
इस मौके पर करण पगरोत्रा , रोहित ,कृष्ण धीमान, अर्जुन धीमान, पंकज ठाकुर,मनीष पगरोत्रा, दीपकों जरियाल,अमन , आकृति चौहान, विवेक आदि मौजूद रहे।