आग सेंकते झुलसे प्रवासी, एक की मौत, ढलोह में ठंड से बचने के लिए लकडिय़ों पर ज्वलनशील पदार्थ डालने से चपेट में आए
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
घुमारवीं थाना के तहत ढलोह गांव में देर रात ठंड से बचने के लिए आग सेंक रहे दो लोग अचानक आग की चपेट में आ गए। इसमें उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल का उपचार एम्स कोठीपुरा बिलासपुर में चल रहा है।
मृतक की पहचान प्रवासी मजदूर संजय कुमार उम्र 40 साल पुत्र रामदत्त निवासी परसेहड़ा सरीफपुर, सीतापुर उतर प्रदेश के रूप में हुई है। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की पहचान जय सिंह उम्र 51 साल पुत्र समुंदा राम निवासी गांव व डाकघर ढलोह तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घुमारवीं थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रात को दोनों व्यक्ति ढलोह में आग सेंक रहे थे। बताया जा रहा है कि आग भडक़ाने के लिए लकडिय़ों पर किसी ज्वलनशील पदार्थ के डाले जाने से एकदम तेज लपटें उठीं। इससे दोनों के हाथों समेत शरीर के अन्य हिस्से गंभीर रूप से झुलस गए।
आग से बुरी तरह झुलसे लोगों को स्थानीय लोगों ने एम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां संजय कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा के बोल
डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


