धर्मशाला,राजीव जसवाल
एसोसिएशन का तृतीय महाधिवेशन 28 फरवरी रविवार को सोलन में होटल पैरागोन में संपन्न होने जा रहा है lयह बात हिमाचल प्रदेश विद्युत वोर्ड लि.आई.टी.आई.कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियन्ता डिप्लोमा इंजीनियरस एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता एवं कांगड़ा जोन प्रधान इंजीनियर चन्द्र भूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष अश्वनी धीमान और संयुक्त सचिव श्याम वरसोला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही l
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का तृतीय महाधिवेशन 28 फरवरी रविवार को सोलन के होटल पैरागोन में संपन्न होने जा रहा है।इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी इंजीनियरस का आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुबह 10 बजे, सभा स्थल पर अपनी उपस्थिति देकर एसोसिएशन के तृतीय महाधिवेशन को सफल बनायें lप्रदेश प्रेस प्रवक्ता इंजीनियर मिश्रा ने कहा कि आज के मौजूदा दौर में, एकजुटता ही एकमात्र विकल्प है l
उन्होंने आगे बताया कि हिमाचल विजली वोर्ड के इंजीनियरस की एसोसिएशन के आयोजित तृतीय महाधिवेशन के मुख्य अतिथि माननीय ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी हिमाचल प्रदेश सरकार तथा माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल की अध्यक्षता में समारोह मनाया जा रहा है, उसके उपरांत वहां पर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होना है।
आप सभी इंजीनियरस बढ़-चढ़कर उसमें हिस्सा लें और माननीय ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी वहां पर आपकी उपस्थिति को देखकर खुश होकर सहायक अभियन्ता (विद्युत) के 120 पद एकमुश्त देने, 9 -16 वर्ष का लाभ , प्रोमोशन कोटा बढ़ाने और क्राइटेरिया कम करने इत्यादि मांगों की अनाउंसमेंट कर सकते हैंl