मंडी – नरेश कुमार
भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सरवाल ने कहा है कि प्रदेश में आउटसोर्स पर भर्तियां युवाओं के साथ खिलवाड़ है। सरकार को स्थाई नौकरियों का बंदोबस्त करना चाहिए। न्यायालय में अटकी भर्तियों को तुरंत बहाल करवा कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए।
आने वाले विधानसभा सत्र में इन सभी मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मंडी में दो दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर वर्तमान राजनीतिक स्थिति, युवाओं के समक्ष चुनौतियां, नौजवान सभा का कार्यक्रम और इंटरनेट मीडिया के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
सुरेश सरवाल ने कहा कि प्रदेश में लाखों युवा नौकरी की आस में बैठे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार लंबे समय से सरकारी भर्तियां निकालने में असफल रही है। नौजवान सभा युवाओं के हकों की लड़ाई को और तेज करेगी। नौजवान सभा का राष्ट्रीय महासम्मेलन 12 से 15 मई को कोलकाता में हो रहा है प्रदेश से भी 10 प्रतिनिधि इस महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे।