शिमला- जसपाल ठाकुर
नियमितीकरण की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने शिमला के चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। कर्मचारियों के प्रदर्शन के कारण चौड़ा मैदान में नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया।
यह कर्मचारी पंचायत भवन से बस स्टैंड होते हुए विधानसभा के बाहर से मुख्य सड़क और 103 सुरंग से गुजरते हुए प्रदर्शन स्थल तक पहुंचे। कर्मचारियों ने यह प्रदर्शन वामपंथी संगठन सीटू की अगुवाई में किया। इन कर्मियों का आरोप है कि सरकार इनका शोषण कर रही है और न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। ये विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं।
हालांकि आउटसोर्स कर्मचारी दो गुटों में बंटे हुए हैं। सरकार समर्थक एक गुट ने पिछले कल मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और प्रदर्शन स्थगित करने की बात कही थी। लेकिन दूसरे धड़े की अगुवाई वामपंथी कर रहे हैं। इस कारण इन्होंने प्रदर्शन स्थगित नहीं किया।