हिमखबर डेस्क
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के तीन मैचों के टिकट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की इस बार बुकिंग कंपनी ने जानकारी देने के लिए एडवांस सुविधा शुरू की है।
इसके तहत क्रिकेट प्रेमी पंजाब किंग्स की आधिकारिक टिकट बुकिंग डिस्ट्रिक एप पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद जब मैचों की टिकट बुकिंग ऑनलाइन शुरू होगी तो पंजीकृत मोबाइल नंबर पर क्रिकेट प्रेमियों को संदेश आ जाएगा।
इसके बाद क्रिकेट प्रेमी एप पर जाकर आईपीएल मैचों की टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टिकट मिलेगा।
एप पर एक व्यक्ति केवल दो टिकट ही बुक करवा पाएगा। इसके बाद क्रिकेट प्रेमी को दोबारा टिकट बुक करने के लिए एप पर दोबारा लॉग-इन करना होगा।
धर्मशाला में चार मई को पंजाब किंग्स वनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, आठ मई पंजाब किंग्स वनाम दिल्ली कैपिटल, 11 मई पंजाब किंग्स वनाम मुंबई इंडियन्स के बीच मैच खेले जाएंगे।
अभी तक पंजाब किंग्स के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दो मैचों के टिकट ही आनलाइन उपलब्ध हैं। धर्मशाला में होने वाले मैचों के टिकटों की 15 अप्रैल के बाद आनलाइन बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद क्रिकेट प्रेमी एप पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
वहीं उन्हें टिकट बिक्री शुरू होते ही पंजीकृत नंबर पर संदेश भी आ जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम में करीब 22 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसमें कुछ सीटें आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से फैन बॉक्स और स्टैंड बनाने में कम हो जाती हैं।
एचपीसीए सचिव अवनीश परमार के बोल
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आईपीएल में टिकट बेचने का अधिकार केवल फ्रेंचाइजी का रहता है। इसमें एचपीसीए का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। टिकट बिक्री के लिए धर्मशाला में ऑफलाइन काउंटर लगाने के लिए फ्रेंचाइजी से बात की जाएगी। वहीं स्टेडियम में मैचों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।