हिमखबर डेस्क
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैजनाथ की प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आई टी आई बैजनाथ में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा 15 जुलाई 2025 को 10वीं, 12वीं, आई टी आई तथा स्नातक उत्तीर्ण युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा पहले आठ माह के लिए 12750 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड तथा उसके पश्चात 13064 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक छह माह में 144 दिन की पूर्ण उपस्थिति दर्ज करने वाले कर्मचारी को 550 रुपये प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा जहां कर्मचारियों को ई पी एफ एवं ई इस आई सी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी वहीं कंपनी द्वारा कर्मचारियों को सालाना 15 अर्जित अवकाश एवं 7 आकस्मिक अवकाश भी प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा कंपनी द्वारा पांच साल पूर्ण करने वाले कर्मचारी को ग्रेजयुटी भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी तथा लड़कों एवं लड़कियों दोनों के लिए सस्ते दामों में हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 10वीं, 12वीं, आई टी आई व ग्रेजुएशन की मार्कशीट, चार पासपोर्ट आकार के फोटो, पेन एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य हैं।
साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा लड़कों का न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम एवं लड़कियों न्यूनतम का वजन 45 किलोग्राम होना अनिवार्य होगा।