पाकिस्तान में बैठा आतंकी रिंदा मास्टरमाइंड, एक आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़ – भूपेंद्र सिंह राजू
चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित घर पर 11 सितंबर को ग्रेनेड अटैक पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के इशारे पर करवाया गया था। इसका मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर रिंदा है। उसने अमरीका में बैठे हैप्पी पासिया के जरिए इसे अंजाम दिलाया।
यह खुलासा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी रोहन मसीह अमृतसर के गांव पासिया का रहने वाला है। उसके कब्जे से नौ एमएम पिस्टल और गोला-बारूद बरामद हुआ है। आरोपी अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की हिरासत में है। शुरुआती जांच में रोहन ने ग्रेनेड हमले की बात कबूल ली है।
इसी मामले में लुधियाना के खन्ना से भी कुछ संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस जांच में पता चला कि घर पर ग्रेनेड हमले के बाद जब आरोपी ऑटो से सेक्टर-18 पहुंचे, तो वहां रेड लाइट थी। तब उन्होंने ऑटो चालक से रेड लाइट जंप कर तेजी से चलने को कहा।
ऑटो चालक ने रेड लाइट जंप करने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में आरोपियों ने ऑटो वाले की तरफ 500 रुपए का नोट फेंका और सेक्टर-18 के रिहायशी इलाके की तरफ भाग गए। यह भी पता चला है कि आरोपियों ने दो दिन पहले उसी ऑटो से बंगले की रेकी की थी, जिसमें सवार होकर वे हमला करने आए थे।
पुलिस ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जब्त कर ली है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आम्र्स और यूएपीए समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।