आईआईटी दिल्ली से आई बड़ी खुशखबरी, खुदकुशी रोकने के लिए छात्रों को बड़ी राहत

--Advertisement--

आईआईटी दिल्ली से आई बड़ी खुशखबरी, खुदकुशी रोकने के लिए छात्रों को बड़ी राहत, न्यूनतम एवरेज स्कोर लिमिट खत्म

दिल्ली – नवीन चौहान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने अपने स्टूडेंट्स पर रिजल्ट के दबाव को कम करते हुए न्यूनतम एवरेज स्कोर की जरूरत को खत्म कर दिया है। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रो रंजन बनर्जी ने बताया, अब तक स्टूडेंट्स को डिग्री हासिल करने के लिए एवरेज 5 सीजीपीए (ग्रेडिंग) लाने जरूरी थे।

अब स्टूडेंट्स को सेमेस्टर वाइज तय न्यूनतम क्रेडिट स्कोर करने होंगे और हर कोर्स में पासिंग ग्रेड हासिल करना होगा। स्टूडेंट्स को कोर्स में आगे बढऩे की शर्त पर भी छूट दी गई है, ताकि वो अपने कोर्स में सेमेस्टर दर सेमेस्टर आगे बढ़ते रहें।

आईआईटी दिल्ली की सेनेट ने यह फैसला पिछले कुछ सालों में हुए स्टूडेंट्स की खुदकुशी के मामलों को देखते हुए लिया है। आईआईटी दिल्ली के डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स प्रो आदित्य मित्तल कहते हैं, हमने पता लगाया कि कोविड महामारी के बाद कई स्टूडेंट्स व्यक्तिगत समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में पढ़ाई के लेवल पर दिक्कतों को डील नहीं कर पाते हैं, तो दिक्कत और बढ़ती हैं।

इस तरह निपटेंगे—

हमने हर अकैडमिक ब्लॉक, मेस, हॉस्टल, क्लासेज में सभी हेल्पलाइन, काउंसलिंग की जानकारी के साथ पोस्टर लगाए हैं। बड़ी नेटवर्क पर जोर दे रहे हैं, ताकि स्टूडेंट्स एक-दूसरे को सपोर्ट करें। अगर कोई मामला रिपोर्ट होता है, तो मिनटों में उसे प्रशासन से मदद मिले, इस पर काम किया है और स्टूडेंट्स में कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है।

हमने मुश्किल मामलों में पेरेंट्स की काउंसिलिंग की जरूरत को जरूरी कदम में शामिल किया है। पढ़ाई को लेकर अगर किसी स्टूडेंट को दिक्कत हैं, तो अकैडमिक लेवल पर मदद दी जाएगी। उनका अलग से स्टडी प्लान और ट्यूटोरियल बनाया जाएगा। हर सेमेस्टर टीचर्स उनसे उनकी प्रोग्रेस पर बात करेंगे। साथ ही स्टूडेंट मेंटॉर तय किया जाएगा।

प्लेसमेंट कम, इंटर्नशिप ज्यादा

इंस्टीट्यूट में 2023-24 सेशन में प्लेसमेंट में पांच फीसदी की कमी आई है। बीटेक में इस बार 1215 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिली, जबकि 1940 ने रजिस्टर किया था। इससे पिछले साल 1287 स्टूडेंट्स को नौकरी मिली। पीएचडी स्टूडेंट्स की संख्या तो बढ़ी है, मगर प्लेसमेंट सिर्फ एक फीसदी है। इंटर्नशिप में पांच फीसदी इजाफा हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि इसे बढ़ाने के लिए हम अलग अप्रोच के साथ काम कर रहे हैं।

आईआईटी का नया करिकुलम 2025 में

आईआईटी दिल्ली अपने करिकुलम की समीक्षा कर रहा है। डायरेक्टर प्रो रंगन बनर्जी का कहना है कि 2025 में नया करिकुलम लागू होगा। उन्होंने कहा, डिपार्टमेंट स्तर पर काम चल रहा है। हम इंडस्ट्री और बाकी स्टेकहोल्डर्स से भी इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे। करिकुलम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सवाल पर उन्होंने कहा, हमने एक कमिटी बनाई है जो रिपोर्ट देगी कि कैसे स्टूडेंट्स, फैकल्टी, स्टाफ एआई का इस्तेमाल करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...